जयपुर, 1 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा मंगलवार 6 जुलाई को विभाग को प्राप्त विभिन्न एमओयू प्रस्तावों की समीक्षा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान एजुकेशन इनिशिएटिव के तहत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद को विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं से एमओयू प्रस्ताव प्राप्त हुए है। शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में 6 जुलाई 2021 को प्रात: 11.30 बजे शिक्षा संकुल स्थित सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा इन प्रस्तावों का पावर पॉइंट प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। प्रस्तुतिकरण में संस्था का परिचय, संस्था द्वारा पूर्व में किए गए कार्य, प्रस्तावित एमओयू का विवरण, अवधि, वित पोषण, आउटकम्स आदि शामिल होंगे।
—-