जयपुर, 27 अगस्त । स्वायत शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग तथा विधि एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है इस पर ध्यान केन्द्रीत कर उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है।
मंत्री श्री धारीवाल शुक्रवार को अलवर में श्री आदिनाथ जैन शिक्षण में आयोजित अभिनन्दन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान देश के भविष्य का निर्माण करती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को बढावा देने के लिए प्रतिबद्घता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक शिक्षण संस्थान संचालित करें। उन्होंने सकल जैन समाज की मांग पर कहा कि शिक्षण संस्थानों एवं चिकित्सालय के लिए आवश्यकता के अनुरूप रियायती दरों पर भूमि उपलध कराई जाएगी। उन्होंने अलवर के सकल जैन समाज के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को अनुकरणीय बताया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री बनवारी लाल सिंघल ने सकल जैन समाज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों के साथ कोविड-19 महामारी के दौरान बढ-चढकर जरूरतमंदों की मदद करने के बारे में अवगत कराया। पूर्व निशतजन आयुत श्री खिल्लीमल जैन ने संस्था के इतिहास एवं उनके द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री विजय जैन ने आगन्तुकों का आभार जताया। मंच संचालन श्री अनिल जैन ने किया।