शुक्रवार 9 जुलाई को 23 केन्द्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

COVID VAC
Chief Secretary compliments districts on achieving 100% vaccination coverage with first dose
शुक्रवार 9 जुलाई को 23 केन्द्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन
ऊना, 8 जुलाई 2021  सीएमओ डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार 9 जुलाई को कोविड वैक्सीन का टीकाकरण करने के लिए जिला में 23 केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत 3 केन्द्रों राधास्वामी सत्संग घर गगरेट, डिग्री काॅलेज दौलतपुर व रावमापा भंजाल, स्वास्थ्य खंड थानाकलां के तहत 7 केन्द्रों सीएच बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, एचएससी बौल, एचएससी बल्ह, एचएससी जसाणा, एचएससी जोल व एचएससी तनोह, स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत 6 केन्द्रों सीएच हरोली, सीएचसी भदसाली, जीपीएस गिंडपुर बैहली, पीएचसी पंजावर, एचएससी पूबोवाल व नयासा इंडस्ट्री, स्वास्थ्य खंड अंब के तहत 2 केन्द्रों राधास्वामी सत्संग घर अंब व सीएचसी धुसाड़ा और स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत 5 केन्द्रों सीएचसी संतोषगढ़, एचएससी नंगड़ां, एचएससी समूरकलां, एचएससी कोटलाकलां व क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जाएगा। 
Spread the love