अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र किया अर्पित— साहस, समर्पण और अदम्य पराक्रम के जज्बे का परिचय देता है यह दिवस
जयपुर, 26 जुलाई 2024
राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को यहां अमर जवान ज्योति पर पहुँच कर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। श्री देवनानी ने वहां विजिटर्स बुक में लिखा कि “करगिल विजय दिवस भारतीय इतिहास का महत्वपूर्ण अध्याय है। यह साहस, समर्पण और अदम्य पराक्रम के जज्बे का परिचय देता है। देश के वीर सैनिकों ने करगिल में -37 डिग्री तापमान पर निष्ठा से देश की रक्षा की। देश की रक्षा करने वाले जवानों की देश भक्ति नई पीढी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। राष्ट्र प्रथम की भावना से ही हम सभी को कार्य करना होगा। करगिल के 25 वें विजय दिवस पर मैं शहीदों को नमन करता हूँ।”
इस मौके पर मंत्री श्री राज्यवर्धन राठौड, भारतीय सेना के अधिकारीगण विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा, विशिष्ट सचिव श्री भारत भूषण शर्मा, विशिष्ट सहायक श्री के. के. शर्मा, वरिष्ठ उप सचिव श्री पुरुषोत्तम शर्मा सहित गणमान्य नागरिकगण मौजूद थे।