सचिवालय के प्रथम मंजिल पर कोविड-19 के रोगियों की मदद के लिये एक नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है

पंचकूला, 19 मई,2021 नगराधीश सिमरनजीत कौर ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के आदेशानुसार जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और जिला में कोरोना के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर लघु सचिवालय के प्रथम मंजिल पर कोविड-19 के रोगियों की मदद के लिये एक नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिला में कोरोना से संक्रमित रोगियों को समय पर दवाइयां, बिस्तर और उनको अस्पताल में दाखिल करवाना है। जिला का कोई भी नागरिक इस नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन 24 घंटे काम कर रही इन हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काॅल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं।
पंचकूला, 19 मई- जिला रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला द्वारा कोविड-19 के रोगियों के लिये जिले में डोर-टू-डोर आॅक्सीजन की होम डिलीवरी की जा रही है। जिला का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति आॅक्सीजन की होम डिलीवरी के लिये पोर्टल http://oxygenhry.in पर आॅनलाईन आवेदन कर सकता है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को आॅक्सीजन के लिये इधर उधर दोड़ने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि 9 मई से आॅक्सीजन की होम डिलीवरी का कार्य शुरू हो चुका हैं। अब डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सुविधा जिले में लगातार चल रही है और जिले के 49 घरों तक आॅक्सीजन की होम डिलीवरी की गई है।
जिला रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि सेक्टर-15 स्थित रविदास भवन में बनाये गये होम आईसोलेशन सेंटर में कोविड-19 के रोगियों के लिये रेडक्राॅस सोसायटी की ओर से सभी प्रकार की सुविधायें दी जा रही है। यह कोविड सेंटर रेडक्राॅस सोसायटी की ओर से संचालित किया जा रहा है।

Spread the love