सभी संस्थाएं इस कोरोना महामारी के दौर में नि:स्वार्थ भाव से प्रशासन का सहयोग करें: मुकुल कुमार

यमुनानगर, 13 मई,2021 उन्होंने कहा कि जो संस्थाएं अपनी स्वेच्छा से फेस मास्क, दवाईयां, उपकरण, ऑक्सीजन, खाद्य व पेय पदार्थ आदि अन्य वस्तुएं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से जरुरतमंद व्यक्तियों को वितरित करवा सकती है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि प्रशासन द्वारा निर्धारित समय व स्थान पर आयोजित वितरण कार्यक्रम में अपना योगदान दें।
उपायुक्त ने कहा कि संस्थाओं के प्रतिनिधि जागरुकता वाहनों के माध्यम से नागरिकों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव बारे जागरूक करें। इसके अलावा वे व्हाट्सएप गु्रप भी बनाए और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम इत्यादि अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी अपने परिचित व्यक्तियों तथा आमजन मानस को जागरुक करने का काम करे। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार करना हम सबका दायित्व है तथा जरुरतमंद एवं मरीजों की सहायता करना भी मानवता के नाते हमारा फर्ज है। उन्होंने कहा कि आवागमन कम से कम हो और प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही दुकानदार अपनी दुकानें खोले व बंद करे, इस बारे उन्हे भी जागरूक करे। इसके साथ नागरिक भी अपना दायित्व समझते हुए भीड़भाड़ वाली जगहो पर जाने से बचे और कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जारी हिदायतो की पालना अवश्य करे।
उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से पीडि़त नागरिको को समय पर ईलाज उपलब्ध करवाने पर सरकार व प्रशासन गंभीर है। संस्थाओं के प्रतिनिधि भी इसमें पूर्णरूप से सहयोग करे और हम सबका यही फोकस होना चाहिए कि कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों को अलग से बेहतर आईसोलेशन के लिए सार्वजनिक स्थानो का चयन करना और विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को अलग से स्थान बनाना है। उन्होंने कहा कि कोरोना की यह दूसरी लहर तेजी से अपना प्रभाव डाल रही है। इस बार का कोरोना वायरस खतरनाक है। उन्होंने कहा कि आने वाली स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के तुरंत प्रबंध किए जाए और मरीजों को अलग रखने की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए, इसमें संस्थाओं के प्रतिनिधि सहयोग करे।

Spread the love