फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए 100 प्रतिशत मुआवजा दे सरकार आप
चंडीगढ़, 2 अगस्त 2021
आम आदमी पार्टी आप के किसान विंग के प्रधान व विधायक कुलतार सिंह संधवा ने सूबे के कई जिलों में भारी बारिश तथा बरसाती नदी नालों के टूटने से घरों तथा पशुओं के भारी नुकसान के लिए सीधे तौर पर सत्ताधारी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन्होंने सरकार से पीडि़तों को 100 प्रतिशत मुआवजा देने की मांग की है।
पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि अनुमान से भी कम बारिश से हुई सूबे में भारी तबाही सरकार की नाकामी को दर्शाती है। संधवा ने कहा कि मोहाली, पटियाला, संगरूर तथा मानसा जिले के हरियाणा सीमा से सटे इलाकों में बारिश के मौसम में घग्गर नदी उफान पर रहती है जिसके चलते यहां हर साल भरी तबाही होती है। बावजूद इसके कांग्रेस और अकाली भाजपा सरकार ने कभी भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी, जिसका खामियाजा लोगों खासकर गरीबों को उठाना पड रहा है।
संधवा ने कहा कि यदि सरकार की नीयत साफ होती तो घग्गर इस पूरे इलाके में वरदान साबित होती। लेकिन भ्रष्ट तंत्र के कारण घग्गर नदी में आए उफान से राज्य में हजारों एकड़ फसल तबाह करने के साथ गरीब तथा आम लोगों के घरों को भी उजाड़ कर रख दिया है। संधवा से सरकार से मांग की है कि मालवे सहित राज्य के अन्य हिस्सें में जलभराव के कारण हुए नुकासन की तुरंत भरपाई के लिए तुरंत गिरदावरी करवाई जाए तथा प्रभावित किसानों, मजदूरों तथा दूसरे पीडि़तों को 100 प्रतिशत मुआवजा दिया जाए।
संधवा ने आगे कहा कि यदि ड्रेन और सिंचाई विभाग भ्रष्टाचार मुक्त होता सूबू में भारी नुकसान को होने से रोका जा सकता था। संधवा ने आरोप लगाए कि मानसून से पहले सारे बरसाती नालों तथा ड्रनों की सफाई सिर्फ कागजों पर ही होती है।