सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर मनाया गया एकता दिवस
अमृतसर 31 अक्टूबर 2022-
नेहरू युवा केंद्र अमृतसर, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार अमृतसर जिले के विभिन्न विकास खंडों में विभिन्न युवा क्लबों और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों और स्थानीय विद्यालयों की सहायता से सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर एकता दिवस मनाया गया
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस वर्ष एकता दिवस के अवसर पर पूरे जिले एकता दौड़ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया ने बताया कि इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पुरे देश भर में एकता दौड़ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष देश भर में 75000 एकता दौड़ो के आयोजन का लक्ष्य रखा गया है इन दौडो के आयोजन का उद्देशय देश की एकता एवं अखंडता के सन्देश को जन जन तक पहुचाना है
एकता दिवस कार्यक्रम के तहत एकता का सन्देश जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से युवा मंडलों, युवा स्वयंसेवकों एवं स्थानीय विद्यालयों के सहयोग से निम्न गतिविधियां की गयी जैसे की एकता दौड़ एवं पदयात्रा, साइकल रैली, मोटरसाइकल रैली, इत्यादि
इस कार्यक्रम के आयोजन में जिला अमृतसर के युवा मंडलों में स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब मध् रय्या, स्वराज स्पोर्ट्स क्लब अजनाला, संत आत्मा सिंह स्पोर्ट्स क्लब बुआ नंगली, बाबा जीवन सिंह लेडीज स्पोर्ट्स क्लब इब्बन कलां, जय जवान स्पोर्ट्स क्लब चटीविंड, धन धन श्री गुरु राम दास जी स्पोर्ट्स क्लब धारीवाल, इत्यादि प्रमुख रही