जयपुर, 14 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अजमेर जिले के सरवाड़ में लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यालय स्थापित करने और इसके लिए नवीन पदों के सृजन की मंजूरी दी है।
प्रस्ताव के अनुसार श्री गहलोत ने लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, वरिष्ठ या कनिष्ठ सहायक, संगणक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का एक-एक पद सृजित करने और एक मैन विद मशीन की सेवाएं लेने की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री की इस मंजूरी से सरवाड़ क्षेत्र एवं आस-पास के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलध होने के साथ ही स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सकेगी।
—-