सीएचसी डबवाला कलां ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है।

ग्राम ओझावाली की महिला के रसोली का सफल ऑपरेशन
फाजिल्का 3 सितंबर 2021
फाजिल्का के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकारी अस्पताल और सीएचसी और पीएच.सी. केंद्र पीछे नहीं हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डबवाला कला में हाल ही में एक महिला के गर्भाशय का सफल ऑपरेशन किया गया।यह जानकारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. करमजीत सिंह ने दी।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. करमजीत सिंह ने बताया कि सीएचसी डबवाला कला में छोटे
ऑपरेशन पहले ही शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि कल सर्जन कीर्ति गोयल और उनकी टीम ने एक महिला के गर्भाशय का सफल ऑपरेशन किया और ऑपरेशन के बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई है.
डॉ सर्जन कीर्ति गोयल ने बताया कि गांव ओझावाली की महिला के गर्भाशय में रसोली था और वह काफी परेशानी में थी.ऑपरेशन किया गया.
इस दौरान जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमिंदर सिंह आवला के अरनीवाला कार्यालय के प्रभारी लिंकन मल्होत्रा ने डबवाला कलां के स्वास्थ्य अमले की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ. करमजीत सिंह के नेतृत्व में सीएचसी डबवाला कलां केंद्र कुशल तरीके से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है. उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में अस्पताल और स्वास्थ्य कर्मियों को पूरा सहयोग देंगे।
इस अवसर पर ब्लाक मास मीडिया प्रभारी देवेश कुमार, स्वच्छता निरीक्षक बलजीत सिंह, लेखाकार धर्मवीर कुमार, स्टाफ नर्स सतवंत कौर, दीपी रानी, रीना रानी, बलविंदर कौर उपस्थित थे.

Spread the love