सीएसआर गतिविधियों के तहत 1000 पल्स ऑक्सीमीटर रेडक्रास सोसायटी को दिए :

एसडीएम श्रीमती शिखा ने कहा – आपदा की इस घड़ी में सामाजिक सहभागिता बेहद जरूरी
झज्जर, 14 मई,2021
कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए शासन-प्रशासन के साथ अब सामाजिक संस्थाएं व औद्योगिक इकाईयां सीएसआर के तहत सहयोग करने हेतु आगे आ रही हैं। डीसी श्री जितेंद्र कुमार की अपील पर सीएसआर गतिविधियों के रूप में कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक उपकरणों को उपयोग हेतु रेडक्रास सोसायटी को संस्थाएं दे रही हैं। एसडीएम श्रीमती शिखा ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सामाजिक सहभागिता बेहद जरूरी है।
झज्जर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को झज्जर पावर लिमिटेड की ओर से एचआर हेड श्री राजीव राव की ओर से मैनेजर श्री नितिन पांडे ने सीएसआर के तहत एसडीएम श्रीमती शिखा को 1000 पल्स ऑक्सीमीटर देते हुए आपदा के इस दौर में हर संभव सहयोग दिए जाने का विश्वास संबंधित कंपनी प्रतिनिधियों ने दिया। एसडीएम श्रीमती शिखा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए झज्जर प्रशासन की ओर से पूरी सक्रियता बरती जा रही है और हर स्थिति पर डीसी श्री जितेंद्र कुमार नजर रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना रूपी महामारी से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं और संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य सुधार सहित पूरा सुरक्षात्मक चक्र प्रशासन तैयार कर रहा है। होम आइसोलेशन मरीजों की देखभाल करने के साथ ही प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य किट का वितरण किया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य सेवा के रूप में निर्धारित दवाओं सहित ऑक्सीजन मापने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर व आयुष किट देते हुए स्वास्थ्य सुधार में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से उक्त किट का वितरण किया जा रहा है।
रेडक्रास सोसायटी सचिव श्री प्रदीप कुमार ने कहा कि झज्जर जिला रेडक्रास सोसायटी चेयरमैन एवं डीसी श्री जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में कोरोना रोकथाम में विभिन्न सामाजिक संगठन व कंपनियां अपना भरपूर योगदान दे रही है। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवकों के माध्यम से होम आइसोलेशन के मरीजों को हर संभव सेवाएं प्रदान भी की जा रही हैं।

Spread the love