चंडीगढ़, 8 सितम्बर- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड , भिवानी से संबंधित सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2020 में 80 शतमक (Percentile) या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों के लिए भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा संचालित ‘सैन्ट्रल सैक्टर स्कोलरशीप स्कीम फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट’ के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 31अक्तूबर, 2020 निर्धारित की गई है। आवेदन 16 अगस्त से शुरू हुए थे। इस स्कीम के लिए पात्र छात्र/छात्राओं की सूची शिक्षा बोर्ड वैबसाईट पर अपलोड कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सभी वर्ग के छात्र/छात्राओं जिनके माता/पिता की वार्षिक आय आठ लाख रूपए तक है, ऐसे छात्र/छात्राएं स्कीम में आवेदन करने के पात्र हैं।
डॉ. सिंह ने बताया कि सभी सम्बन्धित पात्र छात्र/छात्राएं कॉलेज में दाखिला लेने उपरान्त बोर्ड वैबसाईट www.bseh.org.in पर क्लिक करके उपलब्ध कराई गई अस्थाई चयनित मैरिट सूची से अपना रोल नम्बर प्राप्त करके National Scholarship Portal (www.scholarships.gov.in) पर छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।