सीवरेज और स्मार्ट सिटी के घटिया निर्माणों की होगी जाँच- श्री देवनानी

एलिवेटेड रोड के नीचे टूटी सड़क सही करने के लिए सात दिन की मोहलत

जयपुर, 21 जनवरी 2024
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों की बैठक में कहा कि मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाह अधिकारियों पर कारवाई होगी। स्मार्ट सिटी और सीवरेज योजना में घटिया और नियम विरुद्ध कामों की शिकायतों की सक्षम स्तर से जाँच कराई जाएगी। एलिवेटेड रोड़ के नीचे और दोनों तरफ सड़क सात दिन में सुधारा जाए।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को सर्किट हाऊस में स्मार्ट सिटी, एडीए, आरएसआरडीसी और पीडब्ल्यूडी विभागों के अफसरों की बैठक ली। श्री देवनानी ने एडीए के अधिकारियों से कहा कि करोड़ों रूपए की लागत से बनाए गए  विवेकानन्द स्मारक की स्थिति खराब है। स्मारक की देखभाल नही हो रही है। इसकी देखभाल की समुचित व्यवस्था की जाए। इसी तरह केईएम स्टेशन रोड़ पर थ्रीडी शो बन्द है,आनासागर झील में म्यूजिकल फाउण्टेन बंद है। इन्हें शीघ्र शुरू करवाया जाए। ठोस कचरा निस्तारण प्रबंधन नही हो पा रहा है। यह काम भी जल्द शुरू किया जाए। स्मार्ट सिटी के विभिन्न कामों में ईट व सरीये की गुणवत्ता भी लगातार जांची जाए।
स्मार्ट सिटी के कामकाज से संबंधित समीक्षा में श्री देवनानी ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय मेडिसिन ब्लॉक की जांच की
पिडिएट्रिक ब्लॉक, मल्टी लेवल पार्किग, आइसोलेशन अस्पताल, पीजी कन्या छात्रवास निर्माण, आइसोलेशन अस्पताल निर्माण की प्रगति रिपॉर्ट ली। उन्होंने अफसरों से कहा कि इन सभी कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इन कामों की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। घटिया निर्माण पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी।
श्री देवनानी ने एलिवेटेड रोड़ के नीचे की सड़क क्षतिग्रस्त होने के मामले में आरएसआरडीसी के अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही के कारण ही आमजन को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। आगामी सात दिनों में हालात को सुधारा जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने अजमेर शहर में सीवरेज की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सीवरेज निश्चित नियमों और प्लान के हिसाब से नही डाली गई है। कई जगहों पर सीवरेज ओवर फ्लो होकर सड़कों पर बहती है। सैकड़ों कनेक्शन अभी नहीं दिए गए है। इन कामों की भी जांच करवाई जाएगी।
बैठक में एडीए, स्मार्ट सिटी, नगर निगम व आरएसआरडीसी के अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री देवनानी ने जिला कलक्टर को दिए आबादी विस्तार के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश—
विधानसभा अध्यक्ष ने की जिला कलक्टर से चर्चा—
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को सर्किट हाउस में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित से शहर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए पूरी संवेदनशीलता एवं समयबद्ध तरीके से काम किया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने जिला कलक्टर को निर्देश किया  कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में आबादी रहती है। लम्बे समय से यहां आबादी का विस्तार नही हुआ हैं। ऎसे में ग्रामीणों को पट्टे आदि मिलने में परेशानी आ रही है।  अजमेर उत्तर क्षेत्र की  ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा एवं माकड़वाली में आबादी विस्तार के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाए साथ ही फॉयसागर रोड़ स्थित चामुण्डा माता मन्दिर क्षेत्र का संयुक्त सर्वे  कर विकास के प्रस्ताव तैयार करवाएं जाए।
श्री देवनानी ने जिला कलक्टर से साईन्स पार्क के निर्माण की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह पार्क अजमेर के शैक्षिक जगत एवं विद्यार्थियों के लिए बेहद अहम प्रोजेक्ट है। इसे जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए।  उन्होंने शहर में बिजली, पानी, सड़क एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की भी समीक्षा की।
विधानसभा अध्यक्ष ने की मंदिर की सफाई, लिया संतों का आशीर्वाद
– विभिन्न मंदिरों और धार्मिक आयोजनों में पहुंचे श्री देवनानी
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व दिवस अजमेर में विभिन्न धार्मिक आयोजनों में भाग लिया। उन्होंने मंदिर में सफाई की और विभिन्न राम यात्रओं के आयोजनों में शिरकत की।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को विभिन्न धार्मिक आयोजनों में भाग लिया।  उन्होंने  रविवार को धार्मिक कार्यक्रमों की शुरूआत खाईलैण्ड स्थित श्री राजराजेश्वर मंदिर में सफाई कार्य से की। विधानसभा अध्यक्ष व श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में सामुहिक रूप से सफाई कर रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की शुरूआत की। यहां उनके साथ श्री प्रकाश बंसल व पृथ्वीराज मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके पश्चात उन्होंने देहली गेट पर तुलसी जी की बेरी स्थित रघुनाथ जी का मंदिर पर आयोजित कलश यात्रा एवं संगीतमय अखण्ड श्रीरामचरित्र मानस पाठ कार्यक्रम में भाग लिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने जोगराज धर्मशाला स्थित रमाबैकुंठ कैलाश मंदिर से रामध्वज यात्रा में भाग लिया। उनके साथ श्री अजय वर्मा एवं श्री हेमेन्द्र सिसोदिया उपस्थित रहे। श्री देवनानी ने रामगंज में श्री दुर्गा महाकाली मंदिर से श्रीराम रेवाड़ी यात्रा में भी शिरकत की। इसके बाद उन्होंने दोपहर में रघुनाथ मंदिर उतार घसेटी से श्री रघुनाथ शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। श्री देवनानी ने लक्ष्मी पैलेस के पास पुष्कर रोड़ पर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में भी भाग लिया। उनके साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।