हमीरपुर 19 जुलाई 2021 सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर द्वारा छोटी गाडिय़ों को किराये पर लेने के लिये पंजीकृत ईच्छुक ठेकेदारों से 27 जुलाई तक मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित हैं। यह जानकारी कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने दी। उन्होंने बताया कि निविदाओं पर जीएसटी(वस्तु एवं सेवा कर)नंबर साफ छपा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संबध में अधिक जानकारी के लिये सेना भर्ती कार्यालय हीरानगर में 27 जुलाई से पूर्व किसी भी कार्य दिवस पर दूरभाष संख्या 01972-222214 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निविदाएं 28 जुलाई को प्रात: 10 बजे सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में खोली जाएंगी।