सेना भर्ती से संबंधित दस्तावेजों व नए एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए तिथियां निर्धारित
ऊना, 8 जुलाई 2021 मार्च माह में इंदिरा स्टेडियम ऊना में आयोजित आर्मी भर्ती रैली में फिजीकल टेस्ट में उतीर्ण उम्मीदवारों के लिए 29 अगस्त को सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन संभावित है। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय, हमीरपुर के भर्ती निदेशक ने बताया कि भर्ती रैली के दौरान सेना के डाॅक्टरों द्वारा अथवा उसके उपरांत आर्मी होस्पिटल जालंधर द्वारा मैडिकली फिट घोषित किए गए उम्मीदवारों को सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में जाकर शेष दस्तावेजों/पुराने एडमिट कार्ड जमा करने और नए एडमिट कार्ड प्राप्त करने होंगे। इसके लिए भर्ती कार्यालय में संपर्क करने की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के आरएमडीएस नंबरों के आधार पर 1001 से 1204 तक के उम्मीदवारों को 12 जुलाई, 1206 से 1403 को 13 जुलाई, 1404 से 1630 को 14 जुलाई, 1631 से 1881 को 15 जुलाई, 1884 से 2092 को 16 जुलाई, 2093 से 2315 को 17 जुलाई, 2319 से 2538 को 19 जुलाई, 2539 से 2747 को 20 जुलाई, 2748 से 2999 को 27 जुलाई, 3004 से 3134 को 28 जुलाई और 3135 से 3268 को उन्हें 29 जुलाई को भर्ती कार्यालय में आकर शेष दस्तावेज जमा और नए एडमिट कार्ड प्राप्त करने होगे।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को कोविड प्रोटोकाॅल की अनुपालना करनी होगी। उम्मीदवार मास्क अवश्य पहनें और हाथों को नियमित अंतराल पर हैंड सेनिटाईजर या साबुन व पानी से अवश्य धोएं।
उन्होंने बताया कि अगर किन्हीं कारणों से कोई बदलाव होता है, तो उन्हें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।