चंडीगढ़, 12 मई ( ): कोरोना महामारी में जन सेवा के कार्यों में अग्रसर सेवा भारती ने सैक्टर-24 स्थित इंदिरा हॉली-डे होम में कम्पीटेंट फाऊंडेशन एवं भारत विकास परिषद के द्वारा सांझे तौर पर चलाए जा रहे कोविड केयर सेंटर को 10 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सौंपे। इस अवसर पर आरएसएस के प्रांत प्रचारक नरेन्द्र कुमार, सेवा भारती के अध्यक्ष अमृत सागर, सेवा भारती चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष गिरद्धारी जिंदल, महानगर कार्यवाह दीपक बत्तरा व विभाग सह-संघचालक त्रिलोकी नाथ जी विशेष तौर पर मौजूद थे।
इस संबंधी जानकारी देते हुए सेवा भारती के अध्यक्ष अमृत सागर जी ने बताया कि सेवा भारती द्वारा सैक्टर-24 स्थित इंदिरा हॉली-डे होम में कोविड केयर सेंटर चलाने वाले कम्पीटेंट फाऊंडेशन के चेयरमैन संजय व भारत विकास परिषद के चेयरमैन अजय दत्ता को यह 10 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सौंपे गए हैं।
उन्होंने बताया कि सेवा भारती कोरोना महामारी के दौरान चंडीगढ़, पंजाब एवं हरियाणा में कोरोना पीडि़त परिवारों को हर संभव सहायता पहुंचा रही है। इसी श्रृंखला अधीन 10 आक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सैक्टर-24 में चल रहे कोविड केयर सेंटर को सौंपे गए हैं, ताकि इससे वहां इलाज प्राप्त कर रहे पीडि़त मरीजों की सहायता हो सके।