सोनीपत को ऐसा विकसित नगर बनाना हर कोई सोचे की सोनीपत में उसका भी मकान हो-धनखड़
सोनीपत, दिसंबर 23
सोनीपत नगर को सभी आधुनिक सुविधाओं वाला ऐसा स्मार्ट शहर बनाना है कि हर आदमी सोचे कि सोनीपत में उसका भी मकान हो और ये तभी सम्भव है आज आप यहाँ की छोटी सरकार भाजपा की बनाये।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने यह बातें आज नगर निगम चुनाव के संदर्भ में आज सोनीपत में कहीं। प्रदेश अध्यक्ष ओम् प्रकाश धनखड़ ने कहा भाजपा सरकार से पहले मेयर पद का डायरेक्ट चुनाव नहीं होता था। एक नई पहल की शुरुआत मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल पहल में हुई। ।इसी कड़ी में इस समय प्रदेश में तीन नगर निगम,एक नगर परिषद और तीन नगर पालिकाओं के उसी प्रकार से चुनाव हो रहे हैं। मुझे संतुष्टि देने वाला फैसला यह भी है कि मेरे पंचायत मंत्री होते हम पंचायत चुनावों में शिक्षा की शर्त को लाए और उसी शर्त को हमारे अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने भी स्वीकार किया।और उसके बाद नगरीय क्षेत्र में भी इसी प्रकार से स्थानीय शिक्षित सरकार बनने का रास्ता आगे बढ़ा। ओम् प्रकाश धनखड़ ने कहा हमारे पास सोनीपत के लिए एक विजन है और उसी विजन के हिसाब से ही भारतीय जनता पार्टी चुनाव में उतर रही है। सोनीपत हरियाणा के सबसे अच्छे शहरों में ही नही बल्कि देश के सबसे अच्छे शहरों में शुमार हो।इसके लिए क्या-क्या करना हो जिस पर आगे बढ़कर हम सोनीपत शहर को एक स्मार्ट सिटी बनाये और स्वच्छता के मांगों पर सुंदरीकरण के माणकों पर आगे बढ़ाएं।
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सोनीपत नगर निगम की छोटी सरकार भाजपा की बनाएं जिसका समन्वय प्रदेश और केंद्र से हो जिसको संसाधनों की उपलब्धता हो। उस प्रकार से जब समन्वय होता है तो बेहतर रिसोर्सेज लेने में भी है हमारी नगर निगम हमारे नगर परिषद उस प्रकार से आगे बढ़ पाती हैं। नई योजनाओं को सिरे चढ़ा पाती हैं तो हम उस रास्ते पर आगे बढ़े एक बेहतर बेहतर समन्वय केंद्र और राज्य सरकार से बिठाने से बेहतर रेसोर्सेस की अवेलेबिलिटी होगी।
शहर का चुनाव है किसी गलत आदमी को न चुन लेना आखिर सोनीपत की इज्जत का सवाल है । सोनीपत को विकसित और स्मार्ट सिटी कैसे बनाया जाए, इस लक्ष्य को लेकर हम सोनीपत शहर में हम चुनाव में उतरे हैं। बहुत ही अच्छी टीम को हमने यहां चुनावी मैदान में उतारी है। ललित बत्रा जैसे त्यागी तपस्वी को हमने यहां पर मेयर पद पर उतारा है । जो आपातकाल के समय से सेवा में लगे हुए है । भारतीय जनता पार्टी की पूरी टीम एक अच्छी टीम के रूप में यहां चुनाव में काम कर रही है।