सौ होम आइसोलेशन की किट बांटी गई:उपायुक्त

home isolation

किट प्राप्त कर मरीज का भी बढ़ रहा है हौंसला
चरखी दादरी, 14 मई,2021 दादरी जिला प्रशासन की ओर से बनवाई गई सौ होम आइसोलेशन किट कोविड मरीजों को बांट दी गई है। इस किट में पल्स ऑक्सीमीटर, स्टीमर व थर्मामीटर सहित दवाईयां दी गई हैं, जिनसे मरीज अपने घर पर ही एकांतवास में रहते हुए स्वस्थ हो सकता है।
उपायुक्त राजेश जोगपाल ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि होम आइसोलेशन किट मिलने पर मरीजों का भी घर पर रहकर ईलाज करवाने का हौंसला बढ़ा है। उन्होंने बताया कि उपमंडल दादरी में 93 और बाढड़़ा में सात किटें राजस्व विभाग, पंचायत विभाग तथा दादरी नगरपरिषद के कर्मचारियों के सहयोग से बंटवाई गई हैं। एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह एवं शंभू राठी ने अपनी निगरानी में इन किटों का वितरण करवाया है। उन्होंने बताया कि इस एक किट में पल्स ऑक्सीमीटर,थर्मामीटर,स्टीमर, दस थ्री लेयर के मास्क, आयुष क्वाथ, अजीथ्रोमाइसिन, पैरासिटामोल, विटामिन डी 3, बी-कॉम्पलेक्स, गिलोय वटी, जिंक, एसक्रोबिक एसिड की गोलियां, ओआरएस घोल के लिए पांच पैकेट, अणु तेल तथा होम आइसोलेशन में रहने के लिए मार्गदर्शिका बुकलेट दी गई है।
राजेश जोगपाल ने बताया कि होम आइसोलेशन किट का वितरण गांव काकड़़ौली सरदारा, बडराई, घिकाड़ा, सांवड़, सांजरवास, रावलधी, घिकाड़ा, साहूवास, मिसरी, बौंदकलां, पांडवान, मंदौली, चिडिय़ा, मौड़ी, रामनगर, बलाली, निमड़ बडेसरा, दादरी शहर की विभिन्न कालोनियों सहित अन्य गांवों में किया गया है। इस एक किट पर लगभग पांच हजार रूपए की लागत आई है। यह किट प्राप्त कर कोविड का सामना कर रहे मरीजों का भी घर रहकर उपचार करवाने का हौंसला बढ़ा है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के परिजनों का कहना है कि घर पर किट आने से इस बात का एहसास हुआ है कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है। उपायुक्त ने कहा कि कोविड रोगियों का उपचार करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

Spread the love