चिकित्सा अधिकारी कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद स्वास्थ्य सेवा में निभा रहे जिम्मेवारी
सीएमओ डा.संजय दहिया, वैक्सिनेशन नोडल अधिकारी डा.संजय मलिक स्वस्थ्य हो लौटे ड्यूटी पर
झज्जर, 14 मई,2021
कोरोना महामारी में चिकित्सक मानवता धर्म के साथ कोरोना संक्रमित लोगों का जीवन बचाने में अपना योगदान दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से लेकर अस्पताल में कार्य कर रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक कोरोना संक्रमण चक्र के बीच पूरी संजीदगी के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा का दायित्व ले जनसेवा को समर्पित हो कार्य कर रहे हैं। डीसी श्री जितेंद्र कुमार झज्जर जिला के स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों को निरंतर प्रोत्साहित करते हुए उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। झज्जर सिविल सर्जन डा.संजय दहिया ने विगत दिनों कोरोना संक्रमित होने के बावजूद निरंतर होम आइसोलेशन में रहकर मानवीय आधार पर फोन के माध्यम से जुड़कर ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर नजर रखी। झज्जर जिला की स्वास्थ्य टीम दिन रात कोरोना रोकथाम की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाते हुए अग्रिम कोरोना योद्धा के रूप में जिला झज्जर का मजबूत सुरक्षा चक्र तैयार कर रही है।
एनसीआर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत तंत्र किया विकसित : डा.दहिया
सिविल सर्जन डा.संजय दहिया ने कहा कि झज्जर जिला एनसीआर क्षेत्र में है, ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए पूरी योजनाबद्ध तरीके से कदम डीसी श्री जितेंद्र कुमार की देखरेख में उठाए गए हैं। पूरे सुरक्षात्मक ढंग से झज्जर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को कवर किया गया है और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हुए झज्जर जिला में कोरोना से बचाव का मजबूत सुरक्षा तंत्र विकसित किया गया है। विगत दिनों महामारी के इस दौर में स्वयं कोरोना संक्रमित होने के बावजूद डा.दहिया ने अपने कर्म को प्राथमिकता दी और महामारी से लड़ते हुए वे पूरे जिला झज्जर के कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए उठाए जा रहे कदमों पर सहयोगी रहे। होम आइसोलेशन में रहते हुए डा.संजय दहिया ने सरकार, स्वास्थ्य विभाग व झज्जर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों की अनुपालना प्रभावी रूप से की और हर परिस्थिति से निपटने के लिए उन्होंने दिन-रात सकारात्मक ऊर्जा के साथ आपदा के इस दौर में जनसेवा को सर्वोपरि रखा। सिविल सर्जन डा.दहिया का कहना है कि कोरोना के खिलाफ हमारी जंग निर्णायक दौर में है, हमारा प्रयास कोरोना को हराना है और इसके लिए हम भरसक प्रयत्न कर रहे हैं। बस जरूरत इस बात की है कि जनता सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना करें तो यह जंग हमारे लिए आसान हो जाएगी।
वैक्सिनेशन रूपी सुरक्षा कवच देने में सजग व सतर्क है विभाग : डा.संजीव मलिक
हाल ही में कोरोना को मात दे ड्यूटी पर लौटे वैक्सिनेशन प्रक्रिया के नोडल अधिकारी डा.संजीव मलिक का कहना है कि स्वयं को सुरक्षित रखते हुए आमजन की सुरक्षा की जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीरता से संभाली गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देखा जाए तो कोरोना पीक पर है लेकिन आमजन के संयम व प्रशासनिक व्यवस्था के चलते कोरोना से दूरी बनाने में झज्जर जिला प्रशासन जल्द सफल होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार टीकाकरण जारी है। पहले 45 से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन दी जा रही थी और अब 18 वर्ष की आयु से अधिक आयु वर्ग के युवा भी वैक्सीनेशन ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन रूपी सुरक्षा कवच देने में झज्जर जिला प्रशासन प्रभावी कदम उठा रहा है और वैक्सिनेशन सेंटर पर निरंतर आमजन को सुरक्षा कवच के रूप में वैक्सिन दी जा रही है।
हॉस्पिटल में उचित बेड्स प्रबंधन पर है विशेष फोकस : डा.मनोज सैनी
कोविड हॉस्पिटल बेड्स मैनेजमेंट व्यवस्था के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डा.मनोज सैनी का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन के गंभीर मरीजों को बेड की उपलब्धता अस्पताल में तत्परता से सुनिश्चित करने के लिए वे दिन रात बैड मैनेजमेंट सिस्टम पर कार्य कर रहे हैं। कोरोना के इस चक्रव्यूह में वे खुद भी फंसे लेकिन पूरी सजगता व सकारात्मक दृष्टिकोण से बाहर निकलते हुए अपने दायित्व पर ध्यान केंद्रित किया। लगातार कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों को इलाज की व्यवस्था प्रदान करने के लिए निजी व सरकारी अस्पताल में बेड मैनेजमेंट व्यवस्था बनाए रखने के कारण आज पूरे जिला में कहीं भी अस्पताल में बेड की कमी का सामना मरीजों को नहीं करना पड़ रहा है।
सावधानी ही बचाव का सशक्त माध्यम : डा.मीनू
झज्जर नागरिक अस्पताल में कोरोना काल में पूरे समर्पण भाव से चिकित्सा धर्म निभा रही नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.मीनू का कहना है कि सावधानी ही बचाव का सशक्त माध्यम है। ऐसे में कोरोना वायरस विभिन्न लक्षणों के साथ शरीर को नुकसान पहुंचा रहा है। सावधानी पूर्वक रहते हुए लोगों को नेत्र संक्रमण से बचाव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में ब्लैक फंगस के रूप में आंखों को नुकसान पहुंचने का खतरा बना रहता है ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे सफाई पर ध्यान दें और आंखों को नियमित पानी से साफ करते हुए शरीर का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित होने वालों को ब्लैक फंगस से अत्यंत सावधान रहने की आवश्यकता है और यदि आंखों में किसी भी रूप से परेशानी लगे तो तुरंत प्रभाव से नेत्र रोग विशेषज्ञ से सलाह लेते हुए समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएं।
ग्रामीण क्षेत्र में सैंपलिंग पर ही विशेष फोकस : डा.शैली
कोरोना से जंग जीतकर फिर से ड्यूटी निभा रही कोरोना सैंपलिंग मॉनिटरिंग टीम से डा.शैली दहिया का कहना है कि वे ग्रामीण क्षेत्र पर अब विशेष फोकस कर रहे हैं। गांवों में विशेष कैंप लगाकर लोगों को कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे में सहभागी बनाया जा रहा है। जिला झज्जर के हॉट स्पॉट एरिया में डोर टू डोर सैंपलिंग अभियान चलाते हुए कोरोना रोकथाम में वे अपनी टीम के साथ भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं।
कंट्रोल रूम से हर कोरोना संक्रमित मरीज पर है विभाग की नजर : डा.प्रियंका
झज्जर जिला मुख्यालय सहित स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल एवं काउंसलिंग रूम की सुपरवाइजर डा.प्रियंका मनचंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी सजगता व सतर्कता के साथ कोरोना से बचाव में अपना योगदान दे रही है। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला के लोगों की सुविधा के लिए कोविड हेल्पलाइन 01251-297193, 297393, 297416, 297417, 297418, 297419 पर दिन रात होम आइसोलेशन के मरीजों से संपर्क साधते हुए उनकी काउंसलिंग करने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग पूरी सक्रियता बरतते हुए नजर रखे हुए हैं और प्रयास किए जा रहे हैं कि किसी भी रूप से कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो।