स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाए जाने की दिशा मेंं हों गंभीर प्रयास: राज्यमंत्री अनूप धानक

हिसार 6 मई
हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रसार के मद्देनजर लोगों को उपचार उपलब्ध करवाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग सभी संभावनाओं पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिले में महामारी का स्वरूप चिंताजनक है, ऐसे में हमें मिलजुल कर सभी विकल्पों पर गंभीरता से प्रयास करने होगें। हरियाणा सरकार की ओर से भी इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
राज्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी से बचाव का सबसे बड़ा हथियार वैक्सीनेशन है। इसलिए नागरिक जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन करवाएं। इसको लेकर जनता को जागरूक होने की जरूरत है, अगर जनता कोरोना को लेकर जागरूक हो जाएगी तो हम निश्चित तौर पर कोरोना को हराएंगे। उन्होंने कहा कि उकलाना सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लिए भी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन हेतु सेंटर बनाया गया है। पहले यहां केवल 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाया जा रहा था।
तय अवधि में 500 बैड के अस्थाई अस्पताल के कार्य पूर्ण हों।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने जिंदल मार्डन स्कूल में बनाए जा रहे 500 बैड के अस्थाई अस्पताल के स्थापना कार्यों का भी निरीक्षण किया और अभी तक हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को तेज गति से कार्य करते हुए तय समयावधि में सभी जरूरी व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल की स्थापना हरियाणा सरकार का महत्वकांक्षी निर्णय है। इसलिए इस कार्य में कोई ढिलाई ना हो।

Spread the love