स. हरचंद सिंह बरसट ने सेक्टर 66 मंडी बोर्ड कॉलोनी में लगाए पौधे

Chairman S. Harchand Singh Burst(2)
ਸ. ਹਰਚੰਦ ਸਿੰਘ ਬਰਸਟ ਨੇ ਸੈਕਟਰ 66 ਮੰਡੀ ਬੋਰਡ ਕਲੌਨੀ ਵਿਖੇ ਲਗਾਏ ਪੌਦੇ
सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कम से कम पांच पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया
वर्ष 2023-24 के दौरान पंजाब की विभिन्न मंडियों में लगभग 33000 पौधे लगाए

एस.ए.एस. नगर ( मोहाली / चंडीगढ़ ) 20 फरवरी, 2024 

पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने आज सेक्टर 66 स्थित मंडी बोर्ड कॉलोनी में हरियावल मुहिम के तहत फलदार, छायादार और औषधि पौधे लगाए। जिनके संभाल की जिम्मेदारी वहां के निवासियों को सौंपी गई। इस अवसर पर चेयरमैन ने ग्लोबल वार्मिंग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान एवं वृक्षों के संरक्षण पर अपने विचार रखते हुए सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने आसपास पांच-पांच पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।

स. हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना बहुत जरूरी है और वर्ष 2023-24 के दौरान शहीद भगत सिंह हरियावल मुहिम के तहत पंजाब राज्य की विभिन्न मंडियों में अधिकारियों, कर्मचारियों, आढ़ती एसोसिएशनों और एनजीओज़ के सहयोग से लगभग 33 हजार फलदार, छायादार और मेडिसन पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि इन पौधों को टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से सरकारी दरों पर लगाया जाता तो इन पौधों को लगाने पर लगभग 8.85 करोड़ रुपये का खर्च होना था, लेकिन आढ़ती एसोसिएशनों, एनजीओज़ और किसान संगठनों के सहयोग से ये पौधे मुफ्त लगाए गए हैं, जिससे पंजाब मंडी बोर्ड पर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ा है।

चेयरमैन ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करने और हरियाली बढ़ाने के लिए चंडीगढ़ के किसान भवन में 7880 वर्ग फुट क्षेत्र में 700 पेड़ों का जंगल लगाया हुआ है। इस अवसर पर मंडी बोर्ड की सचिव श्रीमती अमृत कौर गिल, इंजीनियर-इन-चीफ स. गुरदीप सिंह, चीफ इंजीनियर स. गुरिंदर सिंह चीमा, कार्यकारी इंजीनियर स. सुखविंदर सिंह समेत समूह अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love