हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक श्री चंद्रशेखर खरे की अध्यक्षता में स्टेट लाइब्रेरी कमेटी की बैठक संपन्न हुई।

चंडीगढ़, 4 सितम्बर– हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक श्री चंद्रशेखर खरे की अध्यक्षता में स्टेट लाइब्रेरी कमेटी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में हरियाणा पब्लिक लाइब्रेरी एक्ट के नियमों में संशोधन को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया। बैठक का आयोजन पंचकूला के उच्चतर शिक्षा विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया था।

        एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राजा राम मोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन के महानिदेशक प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह के साथ हुई इस बैठक में विभिन्न एजेंडों पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान आरआरआरएलएफ द्वारा स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी अंबाला कैंट को 2.15 करोड़ रुपये और जिला पुस्तकालय नारनौल,  महेंद्रगढ़ को 84 लाख रुपये की ग्रांट नेशनल मिशन ऑन लाइब्रेरीज के तहत स्वीकृत की गई।

Spread the love