हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने हंगरी में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सभी खिलाडियों को बधाई दी है

चंडीगढ़, 26 जुलाई – हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने हंगरी में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सभी खिलाडियों को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि युवा पहलवान अमन गुलिया और सागर जागलान ने जहां चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है वहीं, जसकरण सिंह ने रजत, चिराग ,जयदीप ,साहिल ने कांस्य पदक प्राप्त कर प्रदेश के मान सम्मान को बढाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि प्रदेश के खिलाडी विश्व की विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ साथ टोक्यो ओलपिंक खेलों से भी देश के लिए पदक जीत कर लायेंगे।