हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पहली अगस्त को बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

MOOLCHAND SHARMA
MOOLCHAND SHARMA

चण्डीगढ़, 31 जुलाई-हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पहली अगस्त को बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि देश पर मर-मिटने वालों का सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है। इसलिए ऐसे कार्यक्रमों में सबको बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए।
परिवहन मंत्री आज बल्लभगढ़ में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शहर में कई जगहों पर पौधारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध और हरा-भरा बनाए रखने का सन्देश दिया।
श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस मौसम में लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और खुद के लगाए पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करें। पेड़-पौधे हमारे पालनहार हैं क्योंकि पैदा होने से लेकर अन्तिम सांस तक हम इन्हीं पर निर्भर रहते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में बिगड़ते संतुलन के भयंकर परिणाम हर रोज किसी न किसी रूप हमारे सामने आ रहे हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर ही हम मानव जीवन को बचा सकते हैं। इस मौके पर मंत्री ने वन विभाग को करीब 100 ट्री-गार्ड समर्पित करने पर समाजसेवी जीतराम फोगाट का आभार भी जताया।

Spread the love