चण्डीगढ 4 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार फरीदाबाद के छांयसा स्थित श्री अटल बिहारी बाजपेयी राजकीय मेडिकल कॉलेज को भारतीय सेना के मेडिकल कोर चिकित्सकों द्वारा शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
भारतीय सेना के ब्रिगेडियर बी.एस. जसरोटिया कमांडर की अध्यक्षता में मेडिकल कोर के चिकित्सकों की टीम ने उपायुक्त यशपाल से मुलाकात कर कॉलेज के संचालन एवं व्यवस्थाओं बारे बातचीत की। भारतीय सेना के चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल कॉलेज का दौरा कर सभी तैयारियों का निरीक्षण किया।
बिग्रेडियर ने कहा कि वर्तमान में कोरोना परिस्थितयों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज को शुरू करना अति आवश्यक है। जिला प्रशासन की ओर से सभी जरुरी सुविधाएँ मेडिकल कॉलेज में मुहैया करवा दी गई हैं। इससे मरीजों के इलाज में कोई भी समस्या नही आएगी। मेडिकल कॉलेज में एक टेस्टिंग लैब भी स्थापित की जाएगी।