चण्डीगढ़, 11 जुलाई 2021 हरियाणा के वन मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि प्रकृति से हमें सब कुछ मिल रहा है, प्रकृति को हरा भरा रखने की जिम्मेदारी भी हम सब के ऊपर ही है, हमें प्रकृति के साथ तालमेल बिठाना ही होगा, तभी हम कोरोना जैसी महामारी के प्रकोप का सामना कर पाने में भी सक्षम हो पायेंगे।
श्री कंवरपाल आज यमुनानगर में राउंड टेबल द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते लोगों को प्रकृति से जोडने की मुहिम पर अधिक जोर देना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया।
उन्होंने कहा कि लोगों को ज्यादातर फलदार, औषधीय एवं छायादार पौधों को पहले से और अधिक लगाने की दिशा में अग्रसर होना चाहिए। हम सभी को पर्यावरण को बचाने व वातावरण स्वच्छ रखने के लिए हर सम्भव कोशिश करनी चाहिए, यही छोटा-सा प्रयास एक दिन बडा महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
वन मंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल भी स्वयं करनी चाहिए। पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवन के लिए जरूरी होती है, वातावरण से प्रदूषण खत्म करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पोधारोपण किया जाना चाहिए।