स्वास्थ्य जांच कैंपों का होगा आयोजन, ग्रामीणों को दी जाएगी मल्टी विटामिन व आयुष इम्यूनिटी बूस्टर
सर्वे में ग्रामीण करें सहयोग ताकि संक्रमण पर लग सके रोक
सिरसा, 14 मई,2021
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा ग्रामीण सामान्य स्वास्थ्य जांच योजना कैंपेन को लांच किया गया है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टी-3 पॉलिसी (टॉक, टेस्ट व ट्रीट) अपनाई जाएगी तथा स्वास्थ्य जांच कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा दो टीमें गठित की गई है जिनमें से एक फील्ड टीम व दूसरी हेडक्वार्टर टीम बनाई जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि फील्ड टीम द्वारा गांवों में घर-घर पहुंच कर सर्वे किया जाएगा, किसी भी टीम को दो से अधिक गांव नहीं दिए जाएंगे। फील्ड टीम द्वारा सर्वे के दौरान गांव के प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य संबंधि डाटा एकत्रित किया जाएगा। टीम द्वारा आमजन से सामान्य स्वास्थ्य व कोविड से संबंधित प्रश्र पूछे जाएंगे तत्पश्चात उन्हें हेडक्वार्टर टीम के पास स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि अनावश्यक भीड़ न हो। हेडक्वार्टर टीम को विभिन्न स्थानों जैसे स्कूल, सब सैंटर, पीएचसी, पशुपालन डिस्पेंसरी, पंचायत घर आदि पर तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फील्ड टीम में संबंधित गांव की आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, जिला शिक्षा अधिकारी / जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा तैनात अध्यापक व ग्राम सचिव को शामिल किया गया है। इसके अलावा हेडक्वार्टर टीम में सिविल सर्जन द्वारा नियुक्त एएनएम/एचएचवी/फार्मासिस्ट/एलटी/सीएचओ आदि, राजस्व पटवारी तथा डीआईओ ऑफिस से डाटा एंट्री ऑप्रेटर शामिल होंगे।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि हेडक्वार्टर पर तैनात प्रत्येक टीम को आवश्यक उपकरण जैसे डिजिटल थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, वजन मापने की मशीन, ब्लड प्रेशर मशीन, स्टीमर, आरएटी किट, दवाइयां आदि उपलब्ध करवाएं तथा उन्हें इन उपकरणों को उपयोग करने का प्रशिक्षण भी दिया जाए। टीम द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की पूर्व में की गई स्वास्थ्य जांच जानकारी ली जाएगी, सामान्य स्वास्थ्य जांच, कोविड टेस्टिंग व इलाज सुविधा भी दी जाएगी। कैंप में आने वाले सभी ग्रामीणों को एलोपैथिक मल्टी विटामिन व आयुष इम्यूनिटी बूस्टर व कोरोना संक्रमण से बचाव की हिदायतों की बुकलेट भी दी जाएगी। टीम द्वारा आरएटी टेस्ट किया जाएगा और अगर व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो रोगी की स्थिति के आधार पर उसे होम क्वारंटाइन करने या विलेज कोविड केयर सैंटर में भेजा जाएगा। अगर व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे होम आइसोलेशन किट दी जाएगी और अगर व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है तो उसे मल्टी विटामिन व इम्यूनिटी बूस्टर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान कर्मचारी व अधिकारी कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करें, मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाए रखें, समय-समय पर अपने हाथों को अच्छी प्रकार से धोते रहें और सैनिटाइज करें।
फील्ड टीम व हैडक्वार्टर टीम के कार्यों की लगातार निगरानी के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को नोडल अधिकारी बनाया गया है। संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में ओवरऑल इंचार्ज होंगे। प्राइमरी मॉनिटरिंग टीम में संबंधित बीडीपीओ, एसडीओ/जेई व संबंधित एचसीसी चिकित्सक शामिल होंगे। यह टीम होम आइसोलेशन व विलेज कोविड केयर सैंटर में एडमिट रोगियों की स्टीमर, ऑक्सीजन, दवा आदि जरूरतों का ख्याल रखेगी।
उपायुक्त ने जिलावासियों से आह्वïान किया है कि वे इस सर्वे में सहयोग करें, फील्ड टीम को अपनी सही जानकारी दर्ज करवाएं, शुरुआती लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य जांच अवश्य करवाएं ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लग सके।