चंडीगढ़, 2 सितंबर – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सितंबर व अक्टूबर माह में व्यावसायिक प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रशिक्षणों में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी 7 सितंबर, 2021 तक संस्थान में आकर आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए आजीविका सुधार योजना के तहत छ: प्रकार के व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत, फल एवं सब्जी प्रसंस्करण, कटाई व सिलाई और स्प्रे तकनीक विषय पर प्रशिक्षण दिए जाएंगे ताकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बेरोजगार युवक-युवतियों का कौशल विकास करके उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने बताया योजना के तहत 180 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जाएगा।