हरियाणा विलेज जरनल हैल्थ चैकअप स्कीम के तहत ग्रामीण आंचल में गठित टीमों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच निरंतर की जा रही है:अशोक कुमार शर्मा

SDM

अम्बाला, 16 मई,2021
गठित टीमों द्वारा 15 मई से यह कार्य शुरू कर दिया गया है जिसके तहत डोर-टू-डोर जाकर निर्धारित मापदंडों के तहत लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
डिप्टी सिविल सर्जन डा0 बलविन्द्र कौर ने बताया कि उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशानुसार व सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह के मार्गदर्शन में गठित टीमों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गठित टीम में चार सदस्य शामिल हैं जिसमें आंगनवाडी वर्कर, आशा वर्कर, टीचर, ग्राम सचिव शामिल हैं तथा विलेज हैड टीम में हैल्थ वर्कर, नॉन हैल्थ वर्कर व डाटा ऑप्रेटर शामिल है। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा तीन बातों का ध्यान रखते हुए कार्य किया जा रहा है जिसमें ट्रेसिंग, टैस्टिंग व ट्रीटमैंट शामिल है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले टीम डोर-टू-डोर जाकर चैक कर रही है कि किसी व्यक्ति में खांसी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द या कोरोना से सम्बन्धित लक्षण नजर आते हैं तो उसका तुरंत टैस्ट किया जाता है और रिपोर्ट यदि पोजीटीव आ जाती है तो तुरंत उसको उपचार देने का कार्य किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि सम्बन्धित व्यक्ति होम आईसोलेट के सभी नियमों को पूरा कर रहा हो तो उसे वहीं पर होम आईसोलेट करने का कार्य किया जाता है और यदि व्यक्ति की स्थिति ज्यादा गंभीर है तो उसे कोविड केयर सैंटर में दाखिल करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पूरी गतिविधि पर विलेज हैल्थ टीम भी निगरानी रख रही है।
डिप्टी सिविल सर्जन डा0 बलविन्द्र कौर ने यह भी बताया कि इस पूरी व्यवस्था पर जिला उपायुक्त स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे है। सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह भी इस पूरी व्यवस्था के तहत जहां पर चिकित्सा के दृष्टि से जो कार्य किए जाने है उसे करवा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य को निर्धारित मापदंडों के तहत टीम द्वारा बेहतर समन्वय के साथ किया जायेगा।

Spread the love