चंडीगढ़, 21 मई– हरियाणा सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए हरियाणा बिजली वितरण निगमों ने अपने सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिना सरचार्ज के बिल भुगतान की तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
बिजली निगमों के एक प्रवक्ता इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस निर्णय से जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिलों के भुगतान की तिथि 3 मई, 2021 से 24 मई, 2021 तक आती है, वे अब बिना लेट पेमेंट सरचार्ज लगाए 03 जून, 2021 तक अपने बिलों का भुगतान कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, उपमंडलों में उपभोक्ताओं की विजिट को हतोत्साहित करने के लिए फील्ड कार्यालय बड़े पैमाने पर बिल भुगतान के ऑनलाइन तरीकों को बढ़ावा दे रहे हैं।