‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस’ के अवसर पर पत्रकार बंधुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं- सहकारिता मंत्री

‘हिंदी पत्रकारिता दिवस’ देश के लिए एक गौरव का दिन-सहकारिता मंत्री

 चंडीगढ़, 30 मई- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आज ‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस’ के अवसर पर पत्रकार बंधुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

          आज यहां जारी एक संदेश में उन्होंने कहा कि ‘हिंदी पत्रकारिता दिवस’ देश के लिए एक गौरव का दिन है। आज विश्व में हिंदी के बढ़ते वर्चस्व व सम्मान में हिंदी पत्रकारिता का विशेष योगदान है। हिंदी पत्रकारिता की एक ऐतिहासिक व स्वर्णिम यात्रा रही है जिसमें संघर्ष, कई पड़ाव व सफलताएं भी शामिल है।

          सहकारिता मंत्री ने कहा कि समाज का प्रत्येक वर्ग हिंदी पत्रकारिता के साथ अपने आपको जुड़ा हुआ मानते हैं।उन्होंने कहा कि  आधुनिक विचारों को जन – जन तक पहुंचाकर उनको सजग भारत का हिस्सा बनाने में सहायक मीडिया के स्वतन्त्र पत्रकारों एवं छायाकारों को वे हृदय की गहराइयों से नमन करते हैं।

Spread the love