हिमकेयर योजना के अंतर्गत कार्ड नवीनीकरण की सुविधा उपलब्ध

 बिलासपुर 20 मई , 2021 – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश चंन्द दरोच ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को 15 अप्रैल 2021 को बंद कर दी गई है, अब केवल नवीनीकरण की सुविधा ही लोगों के लिए उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि इस सुविधा के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड की अवधि समाप्त होने के 30 दिनों के भीतर कार्ड का नवीनीकरण करना अनिवार्य रहेगा, अन्यथा कार्ड नहीं बनेगा। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के तहत बने हुए कार्डों की अवधि सिर्फ 1 साल के लिए ही होती है उसके बाद निर्धारित प्रीमियम देकर ही नवीनीकरण करके कार्ड बना सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला बिलासपुर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कुल निर्धारित 26 हजार 539 परिवारों के स्मार्ट कार्ड 15 अप्रैल 2021 तक बना दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अस्पताल में दाखिल होने पर हर परिवार को पांच लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। योजना का लाभ लेने के इच्छुक पात्र व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए नजदीक के स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क किया जा सकता हैं।
Spread the love