हमीरपुर, 13 मई,2021। जिला दण्डाधिकारी देबश्वेता बनिक ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), हमीरपुर के हिमगिरी छात्रावास के स्टेप डाऊन समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र (डीसीएचसी) के दर्जे से विमुक्त (डी-नोटिफाई) करने के आदेश जारी किए हैं।
आदेशों के अनुसार यह छात्रावास समर्पित कोविड केयर सेंटर (डीसीसीसी) के रूप में पूर्ववत अपनी सेवाएं देता रहेगा। यहां पर हलके लक्षणों वाले मरीजों के अतिरिक्त जिला आयुर्वेद अस्पताल, हमीरपुर में स्थापित डीसीएचसी में उपचार ले चुके ऐसे मरीजों को रखा जा सकेगा जिन्हें केवल निगरानी की आवश्यकता हो और जिन्हें हल्के लक्षणों वाला मरीज घोषित किया गया हो।