जनता को जिम्मेवार बता कर अपनी नालायकियां नहीं छुपा सकते मुख्यमंत्री: हरपाल सिंह चीमा

Harpal singh Cheema
ਬੀ.ਐਸ.ਐਫ ਦੇ ਮੁੱਦੇ ’ਤੇ ‘ਆਪ’ ਨੇ ਇਜਲਾਸ ਤੋਂ ਵਾਕਆਊਟ ਕਰਕੇ ਪੁੱਛਿਆ, ਮੋਦੀ- ਚੰਨੀ ਦੀ ਕੀ ਹੋਈ ਡੀਲ?

कोरोना का कहर:

बेकाबू हालात नहीं संभल सकते तो कुर्सी छोड़े महाराजा: आप
-कहा, दिल्ली या अन्य राज्यों के बजाए पंजाब की चिंता करे शाही सरकार

चंडीगढ़, 12 सितम्बर 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता व विरोधी धिर के नेता हरपाल सिंह चीमा ने राज्य में कोरोना के दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे कहर के लिए मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह को सीधा जिम्मेवार बताते हुए कहा कि अगर फार्महाऊस से निकल कर बेकाबू हुए हालातों को सुधारने का सामर्थय नहीं रहा तो च्राजा साहिबज् को मुख्यमंत्री की कुर्सी तुरंत छोड़ देनी चाहिए।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान द्वारा हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप को च्लोगों की लापरवाहीज् बता कर मुख्यमंत्री अपनी नाकामियों व नालायकियों पर पर्दा नहीं डाल सकते।
हरपाल सिंह चीमा ने दिल्ली और पंजाब के तुलनात्मक आंकड़े प्रस्तुत करते कहा, च्च्११ सितम्बर को दिल्ली में ६०५८० और पंजाब में सिर्फ ३३५९५ टैस हुए। जिनकी कोरोना पॉजीटिव दर दिल्ली में ७.० फीसदी है और पंजाब में ७.३ फीसदी रही। दिल्ली में रिकवरी (ठीक होने) की दर ८४.९० फीसदी और पंजाब में ७१.४० फीसदी रही। दिल्ली में ११ सितम्बर को २१ मौतें हुईं जबकि पंजाब में यह गिनती ६३ तक पहुंच गई। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कोविड बैडों की संख्या १४३७९ और पंजाब में यह ८८७४ है। दिल्ली में विशेष कोविड हैलथ सैंटरों की गिनती ६०१ है जबकि पंजाब सरकार ऐसा एक भी सैंटर स्थापित नहीं कर सकी। जबकि अधिक आबादी के हिसाब से पंजाब में टैस्टों, बैडों और विशेष कोरोना केयर और विशेष अस्पातलों में गिनती भी अधिक होनी चाहिए।ज्ज्
चीमा ने मुख्यमंत्री को संबोधित होते हुए कहा, च्च्राजा साहिब! पहले पंजाब में दिल्ली से अधिक प्रबंध कर लो, मृत्यु दर घटा लो और रिकवरी दर बढ़ा लो, सरकार द्वारा घर-घर आक्सीमीटर भेज दो, फिर दिल्ली या किसी अन्य की चिंता करना।ज्ज्
हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री द्वारा लोगों को मार्किट से ५१४ रुपए में ऑक्सीमीटर खरीदने के लिए कहने वाले मुख्यमंत्री किस नए माफिया से मिल कर लोगों को लुटवाने में लगे हुए है? क्योंकि यह मार्किट में २५०-३०० रुपए में उपलब्ध है।
चीमा ने मांग की कि सरकार अपने खर्चे पर घर-घर ऑक्सीमीटरों का प्रबंध करे।

Spread the love