बल्लुआना के सीनियर सैकंडरी स्कूल में कोविड  टीकाकरण के कैंप का आयोजन

       
अबोहर 24 मई,2021
सिविल सर्जन फाजिल्का डॉक्टर परमिंदर सिंह  के दिशा निर्देशों एवं एस एम ओ डॉक्टर सनमान मिढ़ा  के नेतृत्व में आज सीतो ब्लॉक के मलोट रोड़ स्थित गांव बल्लुअना के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कोरोना का टीकाकरण कैंप जिसमें 45+ के लोगो को टीका लगाया गया । इसके साथ साथ सीनियर सैकंडरी  स्कूल सीतो एवं बहाव्वाला मिडल स्कूल में भी टीकाकरण प्रोग्राम चलाया गया । सभी ग्रामीण वासियों को पहले ही इस बारे आशा वर्कर और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मन्यादी कर  के सूचित किया गया। सभी सेंटरों पर लोगो द्वारा काफी रुचि दिखाई गई।
इस अवसर पर ब्लॉक एजुकेटर सुनील टंडन एवं हैल्थ इंस्पेक्टर राज कुमार  ने लोगो को टीकाकरण केंद्रों पर कोविड नियमो का पालन करते हुए समाजिक दूरी बना कर  वैक्सीनेशन करवाने और मास्क पहनने पर और टीकाकरण के बाद भी दवाई भी और  कड़ाई भी का नियम अपनाने का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब कोरोना पॉजिटिव आए मरीजो को होम आइसोलेशन वाले मरीजों को फतेह किट दुतारा वाली, बल्लुआना,में एक टीम द्वारा लक्षणों के आधार पर ही दी जाएगी । अगर एक परिवार में एक से ज्यादा पॉजिटिव मरीज़ है तो उनको एक ही फतेह किट दी जाएगी। प्रशासन द्वारा जारी किए नंबरों पर संपर्क कर के अपनी दवाई ले के होम आइसोलेशन  में विभाग द्वारा दी गई  गाइडलाइन का पालन करे और ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण की अपील की।
Spread the love