पंजाब की धरती गुरूओं-पीरों की धरती, किसी अम्बानी-अडानी के बाप की नहीं न ही देश के प्रधान मंत्री मोदी की – मीत हेयर

aap protest against farmer ordinance

‘आप’ नेताओं ने अडानी की प्राईवेट कंपनी की द्वारा बनाऐ अनाज भंडार में जा कर किया धरना-प्रदर्शन
अम्बानी-अडानी द्वारा लगाए बोर्डों पर मीत हेयर, मनजीत बिलासपुर समेत समूह ‘आप’ नेताओं ने पोती कालिख
‘आप’ ने ‘अम्बानी-अडानी Go Back’ के नारे से मोदी व राजा अमरिन्दर सिंह के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

मोगा, 28 सितम्बर 2020
‘अम्बानी-अडानी Go Back’ के नारे से आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और विधायक मीत हेयर और विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर ने मोगा में अडानी की प्राईवेट कंपनी की ओर से बनाऐ गए अनाज भंडार में जा कर मोदी और कॉर्पोरेट घराणों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और पंजाब के राजा अमरिन्दर सिंह ने काला कानून पास करके पंजाब के किसानों समेत खेत-मजदूरों, मुनीमों, आढ़तियों, पल्लेदारों, कारीगरों, इंडस्ट्रियों, ट्रांसपोर्टरों, छोटे दुकानदारों व कारोबारियों की पीठ में छुरा घोंपा है।
धरने को संबोधन करते मीत हेयर ने कहा कि यह जो तीनों ही काले कानूनों को पास किया है यह केंद्र की मोदी सरकार और राजा अमरिन्दर सिंह ने नहीं किया बल्कि इन तानाशाही सरकारों के चेहरों के पीछे अम्बानी-अडानी जैसे कॉर्पोरेट घराणों चेहरे हैं जिन्होंने ऐसा कृषि विरोधी काले कानून पास करवाए हैं। इनकी आपसी मिलीभुगत का एक ही मकसद है कि पंजाब की किसानी को पूरी तरह बर्बाद करके और जमीनों के मालिक को मजदूर बन कर कॉर्पोरेट कंपनियों के रहमो-कर्म पर निर्भर कर दिया जाए और ऐसा होते ही पहले से कर्जे की मार तले दबे और आत्महत्याएं कर रहे किसानों का आर्थिक संकट ओर गहरा हो जाएगा। इन काले कानूनों की मार किसानों और सम्बन्धित वर्गों के इलावा हर उपभोक्ताओं पर भी पड़ेगी क्योंकि सरकार ने जमाखोरी को कानूनी मान्यता दे कर लूट की खुली छूट दे दी है।
मीत हेयर ने कहा, ‘‘ सडक़ों पर धरना लगा कर देख लिया, ट्रेनों की पिटारियों पर बैठ कर ट्रेनें रोक कर देख लिया परंतु इनसे तानाशाह केंद्र की मोदी सरकार और पंजाब में बैठे राजा अमरिन्दर सिंह पर कोई प्रभाव नहीं हो रहा और न ही कोई फर्क पड़ रहा है, इस लिए अब केंद्र और प्रदेश सरकारों के पैसे छापने वाली मशीनें अम्बानी-अडानी की पंजाब में स्थिति कंपनियों में जा कर धरना-प्रदर्शन करेंगे, जिससे इन तानाशाह हाकिमों की सत्ता से एक तरफ किया जा सके।’’
मनजीत सिंह बिलासपुर ने कहा कि देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने जैसे ही तीनों कृषि बिलों को प्रवानगी दी तो पंजाब और हरियाणा के किसानों समेत विभिन्न जत्थेबंदियां आज एक मंच पर एकजुट हैं और इस संघर्ष में नौजवान वर्ग बड़े स्तर पर हिस्सा ले रहे है, तांकि संघर्ष को ओर तेज किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज सारा पंजाब एकजुट हो कर सडक़ों पर उतर गया है और किसी भी कीमत पर अम्बानी-अडानी जैसे बड़े कॉर्पोरेट घराणों को पंजाब की धरती पर पैर तक नहीं रखने दिया जाएगा, बेशक इन जालिमों को रोकने के लिए कोई भी कुर्बानी क्यंंू न देनी पड़े।
‘आप’ नेताओं ने कहा कि पंजाब की धरती गुरूओं-पीरों की धरती है यह धरती किसी अम्बानी-अडानी के बाप की नहीं है और न देश के प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी की है। इस धरती पर हमारे बाप-दादाओं ने खून-पसीना बहा कर इस धरती को उपजाऊ बनाया है और आज भी इस धरती पर खून-पसीना बहा कर पूरे देश का पेट भर रहे हैं।
‘आप’ नेताओं ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पंजाब के किसान कभी भी यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि किसानों की ‘धरती मां’ पर अम्बानी-अडानी कब्जा करें, यदि केंद्र की मोदी सरकार, प्रदेश की राजा अमरिन्दर सिंह सरकार या कॉर्पोरेट घराणों ने ऐसा करने की कोशिश भी की तो वह अपनी ‘धरती मां’ को बचाने के लिए हर एक कुर्बानी देने के लिए तैयार होंगे।
इस धरने के दौरान मीत हेयर, मनजीत सिंह बिलासपुर, नवदीप सिंह संघा, अमृतपाल सिंह, संजीव कौछर, अजय शर्मा, अवतार सिंह बंटी, अमन रखड़ा, अमित पूरी आदि नेताओं ने अडानी की प्राईवेट कंपनी की ओर से बनाऐ 40 लाख बोरियों के अनाज भंडार में जा कर विभिन्न स्थानों पर लगे अम्बानी-अडानी के बोर्डों पर कालिख पोत कर बोर्डों पर ‘अम्बानी-अडानी Go Back’ लिखा और जमकर नारेबाजी की।

Spread the love