सभी हैल्थ सेंटरों पर रोज हो रहा है रैपिड एंटीजन टेस्ट

सीतो (फाजिल्का) 23 मई,2021
सिविल सर्जन फाजिल्का डॉक्टर परमिंदर सिंह जी के दिशा निर्देशों एवं एस एम ओ डॉक्टर सनमान मिढ़ा जी के नेतृत्व में अब ब्लॉक के सभी हैल्थ सेंटरों पर आशा वर्कर्स द्वारा घर घर जा कर कोविड के लक्षणों वाले लोगो को जागरूक कर के उनको सेंपलिंग के लिए भेजा जा रहा है।
इस अवसर पर बी.ई.ई सुनील टंडन ने बताया कि इस सर्वे में आशा वर्कर ए एन एम द्वारा टीमें बनाकर उन कंटेनमेंट जोन और सभी गावों में लोगो को जिनको खांसी जुकाम बुखार सांस लेने में दिक्कत है उनके रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाए जा रहे हैं सेंटरों पर सी एच ओ एवं हैल्थ वर्करों द्वारा इस में सहयोग किया जा रहा है अगर टेस्ट में कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव आ जाता है तो उसको लक्षणों के आधार पर होम आइसोलेशन में रहने के लिए फतेह किट भी साथ की साथ दी जा रही है इस सर्विलेंस में उन मरीजों को भी ट्रेस किया जा रहा है जिन को कोई लक्षण नहीं है पर वो किसी पॉजिटिव केस के परिवार से संबंधित है
स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस सर्वे से गावों में टेस्ट करवा कर इस कोविड़ संक्रमण को रोकने के प्रयास विभाग द्वारा किए जा रहे है इस सर्वे में जो मरीज होम आइसोलेटेड है पर जिनकी स्थिति गंभीर है उनको रामसरा जलालाबाद फरीदकोट रैफर करवाया जा रहा है इसके साथ ही टीकाकरण का कार्यक्रम भी ब्लॉक के सीतो गुनो सीनियर सैकंडरी स्कूल एवं बहाव वाला के मिडल स्कूल में किया का रहा है इसके साथ ब्लॉक के सभी गांवों को कवर किया जा रहा है गांवों में तय कार्यक्रम के तहत ए एन एम हैल्थ वर्कर मेल आशा वर्करों द्वारा गांव में पंचायतो के सहयोग से गाँव के मंदिर,गुरद्वारे से लोगो को टेस्ट और टीकाकरण की जानकारी दी जाती है स्टाफ घर घर जा कर भी कोरोना के लक्षणों वाले व्यक्तियों को सेंपलिंग के लिए जागरूक कर रहा है पंचायत मेंबर और एन जी ओ द्वारा भी पूरा सहयोग किया जा रहा है इसके साथ ही आशा वर्कर और पूरे हैल्थ स्टाफ द्वारा भी फतेह किट दिए गए मरीजों की दवाई और स्वास्थ्य के बारे ध्यान रखा जा रहा है सेंपलिंग टीम द्वारा उन्हें इस बारे जागरूक भी किया जाता है कि जब तक आप की आर टी पी सी आर सैंपल की रिपोर्ट न आ जाये आप खुद को आईसोलेट ही रखे ताकि पॉजिटिव होने की सूरत में आप से होने वाले संक्रमण को रोका जा सके
स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस अवसर पर कोरोना नियमो का पालन करने की अपील भी की गई 104 मेडीकल हेल्पलाइन पर भी जानकारी लेने के लिए बताया गया होम आइसोलेशन मरीजो के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी की अगुवाई में एक व्हाट्स ऐप चैट नंबर 8744060444 जारी किया गया है जिस पर घर पर एकांतवास हुए मरीज अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले सकते है

Spread the love