करीब 14 लाख रुपए की लागत से जल्द बनकर तैयार होगा 600 मीटर लंबा सड़क का यह हिस्सा
होशियारपुर, 2 नवंबर:
उद्योग और वाणिज्य कर मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय अलमारियां वाला चौक से चांद नगर तक बनने वाली कोलतार वाली सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाते हुए कहा कि इस सड़क के बनने से वार्ड नंबर 2 और 4 के निवासियों को भारी राहत मिलेगी।
सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि इलाके में सीवरेज डालने के कार्य के दरमियान सड़क का यह 600 मीटर लंबाई वाला हिस्सा उखाड़े जाने की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब करीब 14 लाख रुपए की लागत वाले इस प्रोजैक्ट के जल्द मुकम्मल होने साथ लोगों को यातायात सम्बन्धित कोई परेशानी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि होशियारपुर शहर के बुनियादी ढांचे के विकास की रफ़्तार पूरी तरह तेज़ कर दी गई है और आने वाले समय में हर इलाके में ज़रूरी सहूलियतें मुहैया करवाने को प्राथमिकता दी जाएगी।
पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश के हर क्षेत्र में एक-सामान और मिसालीया विकास की वचनबद्धता को दोहराते हुए उद्योग मंत्री ने बताया कि शहर में 100 प्रतिशत सीवरेज और वाटर स्पलाई को यकीनी बनाकर लोगों को बुनियादी सहूलियतें मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए कम्युनिटी सैंटर, यात्रियों के लिए बस क्यू-शेल्टर बनाने के अलावा शहर के सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचो का स्तर ऊँचा उठाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा शहर और इसके साथ लगते इलाकों में खेल को और उत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से उचित कदम उठाए जा रहे हैं जिससे अधिक से अधिक नौजवानों को खेलों के साथ जोड़ा जा सके।
इस मौके ब्लाक प्रधान कैप्टन कर्मचंद, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, अशोक मेहरा, लवकेश ओहरी, कांशी राम, सागरचंद, विक्रम सैनी, हरीश सैनी, दीनानाथ शर्मा, तिलक राज चौहान, पिंकी शर्मा, विकास तिवाड़ी, राजेश, राकेश सैनी, बिकी सैनी, नरेश मेहरा, परमजीत सिंह, प्रिंस भल्ला, जरनैल सिंह, विनय शर्मा, अजीत शर्मा और जतिन्दर खुल्लर आदि उपस्थित थे।