फाजिल्का, 3 अगस्त 2021
कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत लोगों को आ रही मुश्किलों का जायजा लेने के लिए सी एच सी खुई खेड़ा पहुंच कर कैम्प का निरीक्षण करने के बाद डॉ ढांडा ने कहा के स्वास्थ्य विभाग पंजाब चंडीगढ़ की और से जितनी भी सप्लाई जिला फाज़िलका को मिलती है वह सारे जिले मे लगने वाले कैम्पस मे बांट दी जाती है। जिले मे लगभग 30% लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है परंतु आज भी 70% लोगों (18+) को लगानी बाकी है। जैसे जैसे हमें स्टेट से सप्लाई मिलती है हमारा स्टाफ लोगों को वैक्सीनेट कर्ता जा रहा है। लोगों को चाहिये के अपने नजदीकी सेंटर मे जाए और टीकाकरण करवायें। स्टेट से अपूर्ति कम हो रही पर में सभी जिला निवासियों को आश्वस्त करता हूँ के वह हमारे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सहयोग बनाएँ रखें ता कि हमें आपकी और बेहतर सेवा करने का सुअवसर मिल सके। जिला मास मीडिया अधिकारी अनिल धामूॅ ने कहा के आगे से हर एक वैक्सीनेशन केंद्र पर वैक्सीन के बारे मे पूरी सूचना लिख कर लगाई जाएगी जिस से उस दिन दी जाने वाली वैक्सीन के स्टाक केटेगरी डोज आदि के बारे मे पूरी जानकारी हो। इस अवसर पर डॉ रोहित SMO, राजेश कुमार Dpm, सुशील कुमार बीईई तथा अन्य स्टाफ मेंबर् उपस्थित थे।