– सिर्फ लाइसेंस धारक ही जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित किए स्थानों पर कर सकेंगे पटाखों की बिक्री: ए.डी.सी
होशियारपुर, 21 अक्टूबर:
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित कुमार पांचाल ने बताया कि त्यौहारों के सीजन में जिले में पटाखों की खरीदो फरोख्त के लिए जिला प्रशासन की ओर से टैंपरेटी लाइसेंस जारी किए जाएंगे व जिन व्यक्तियों ने पटाखों की खरीदो फरोख्त के लिए टैंपरेटी लाइसेंस लेना है, वे अपने संबंधित एस.डी.एम. कार्यालय में 23 अक्टूबर से 1 नवंबर सांय 5 बजे तक प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त हुए प्रार्थना पत्रों में से 3 नवंबर को सांय 4 बजे डिप्टी कमिश्नर की ओर से लक्की ड्रा के माध्यम से टैंपरेंटी लाइसेंस दिया जाएगा व जिस व्यक्ति का लाइसेंस बनेगा, सिर्फ वही व्यक्ति जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित किए स्थानों पर पटाखों की खरीदो फरोख्त कर सकेगा।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में पटाखों की खरीदों फरोख्त करने के लिए कुछ स्थान निर्धारित किए जाएंगे और सिर्फ इन्हीं निर्धारित स्थानों पर पटाखो की बिक्री की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन निर्धारित किए स्थानों के अलावा किसी अन्य स्थान पर पटाखे बेचने पर पूर्ण पाबंदी होगी। उन्होंने कहा कि किसी अप्रिय घटना को रोकने संबंधी पटाखों की दुकाने खुले स्थानों पर लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि कमर्शियल व नाजुक स्थानों जैसे कि अस्पताल, शापिंग कांप्लेक्स, ज्यादा भीड़ वाले स्थानों जहां कि आम जनता आवागमन ज्यादा हो, वहां पटाखे नहीं बेचे जाएंगे।
अमित कुमारर पांचाल ने सिविल सर्जन आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए व फायर अधिकारी किसी अप्रिय घटना को रोकने संबंधी पहले से ही उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने समूह तहसीलदारों व कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे यकीनी बनाएंगे कि तंग गलियों व लाइसेंस के बिना कोई भी पटाखे न बेचे, अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मौके पर सहायक कमिश्नर(सामान्य) किरपालवीर सिंह, एस.पी आर.पी.एस संधू, सहायक आबकारी व कराधान कमिश्नर जतिंदर कौर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व पटाखा विक्रेता भी मौजूद थे।