10 जुलाई को 37 स्थानों पर लगाई जाएगी वैक्सीन – उपायुक्त

COVID VAC
Chief Secretary compliments districts on achieving 100% vaccination coverage with first dose

10 जुलाई को 37 स्थानों पर लगाई जाएगी वैक्सीन – उपायुक्त
धर्मशाला, 09 जुलाई 2021 जिला कांगड़ा में 10 जुलाई शनिवार को 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए 37 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा दूसरी डोज लेने वाले नागरिक भी टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्रों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए, जिसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जिला कांगड़ा में शनिवार को भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, पीएचसी ननौं और एचएससी मालग, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, पीएचसी ढलियारा, एचएससी सलेटी, सीएच गरली़ और पीएचसी पीरसलूही, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, पीएचसी भरमाड़ और एचएससी तलाड़ा, गंगथ ब्लॉक के तहत पीएचसी जसूर, पीएचसी बरांदा, पीएचसी रिन्ना, एचएसी सुल्याली, एचएससी सुखड़ और सीएच नूरपुर, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, एचएससी गंदरान और एचएससी तियोरा, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत एचएससी खब्बली, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच चढियार, एचएससी मुंगल और एचएससी नलोटा, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा बगवां, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत पीएचसी कोटला, एचएससी सिद्धपुरघाड़, और एचएससी करडयाल, शाहपुर ब्लॉक के तहत पीएचसी लपियाणा, पीएचसी चड़ी और सामुदायिक भवन धर्मशाला, तियारा ब्लॉक के तहत एचएससी पुराना कांगड़ा, एचएससी तरसूह, जीएसएस दाड़ी और लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

Spread the love