10 सितंबर को 6 राज्यों में 25 रक्तदान शिविरों का आयोजन

• शिमला में रिज मैदान पर लगेगा रक्तदान शिविर, शुभारंभ करेंगे भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल
• भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन का है जन्मदिन
• हिमाचल में 6 स्थानों पर लग रहा है शिविर
• मुख्य अततिथि हरदीप सिंह पुरी केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले एवं पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे
शिमला,8 सितंबर 2021  भाजपा हिमाचल प्रदेश व शिमला के अन्य सामाजिक संगठन 10 सितंबर को शिमला में रिज मैदान पर प्रातः 9:30 बजे एक रक्त दान शिविर का आयोजन करने जा रहे है।
इस रक्त दान शिविर को आयोजन कम्पीटेंट फाउंडेशन के साथ किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन है, रक्त दान शिविर का शुभारंभ भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल करेंगे।
शिविर का संचालन भाजपा के आई टी सेल द्वारा किया जाएगा।
इस रक्त दान शिविर के मुख्य अततिथि हरदीप सिंह पुरी केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले एवं पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री, प्रहलाद सिंह पटेल केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री और जल शक्ति मंत्री गेस्ट ऑफ ऑनर, दुष्यंत कुमार गौतम राष्ट्रीय महासचिव भारतीय जनता पार्टी इस शिविर की अध्यक्षता वर्चुअल माध्यम से करेंगे।
कम्पीटेंट फाउंडेशन अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिल कर इस दिल 6 राज्यों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब एवं हिमाचल में 25 रक्त दान शिविरों का आयोजन करने जा रही है जिसमें हिमाचल में रिज मैदान शिमला, ऊना में ब्लड बैंक, कसौली में होटल आर मेरीडियन, बद्दी में बीबीएन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन एवं सिविल हॉस्पिटल पालमपुर में इन शिवरों का आयोजन होने जा रहा है।
इन रक्त दान शिविरों को मिलाकर आज तक इस संस्थान ने 70 से अधिक रक्त दान शिवरों का आयोजन किया है।
इस दिन भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन का 58वां जन्मदिन भी है।

 

Spread the love