चंडीगढ़, 10 जनवरी:
15वीं पंजाब विधान सभा का 10वां (विशेष) सत्र 16 जनवरी, 2020 को बुलाया गया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के राज्यपाल द्वारा यह सत्र गुरूवार 16 जनवरी, 2020 को प्रात:काल 10 बजे पंजाब विधान सभा हॉल, विधान भवन, चंडीगढ़ में बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि 15वीं पंजाब विधान सभा अपने 10वें (विशेष) सत्र के लिए एकत्रित होगी और इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
——–