विभाग द्वारा किसानों की 286.26 करोड़ की राशि क्लियर
चण्डीगढ़, 7 अक्तूबरः
पंजाब में आज धान की खरीद के पाँचवे दिन सरकारी एजेंसियों द्वारा 134283.474 मीट्रिक टन धान की ख़रीद की गई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशू ने बताया कि खरीद के पाँचवे दिन राज्य की मंडियों में 365757.807 मीट्रिक टन धान सरकारी एजेंसियों द्वारा और 9751 मीट्रिक टन मिलर्स द्वारा खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य की मंडियों में खरीद के पाँचवे दिन 136537.87 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है।
श्री आशू ने बताया कि अब तक राज्य में कुल 415021.12 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है जिसमें से 375508.81 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किसानों की 286.26 करोड़ की राशि क्लियर कर दी गई है।