14461 को मिली कोविड वैक्सीन की डोज

COVID VACCINATION
Update on COVID-19 Vaccine Availability in States/UTs

14461 को मिली कोविड वैक्सीन की डोज
जिला में स्थापित किए थे 113 टीकाकरण केंद्र
धर्मशाला, 19 जुलाई 2021  आज कांगड़ा जिला में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के 14461 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। इस के लिए जिला में 113 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए थे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल बताया कि कांगड़ा जिला में 18 से 44 आयुवर्ग के 6861 लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई जबकि 45 से अधिक आयुवर्ग के 5131 लोगों तथा 2439 वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण की सुविधा प्रदान की गई है इसके अलावा  28 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन की डोज दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले इस के लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं तथा जिला स्तर पर भी टीकाकरण अभियान की सुचारू मानिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोगों को बिना स्लाट बुकिंग के भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है ताकि किसी को भी टीकाकरण अभियान में भाग लेने की दिक्कत नहीं आए।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को भी डोज लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है इस के लिए पंचायत स्तर पर कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स भी गठित की गई है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए सरकार तथा प्रशासन कारगर कदम उठा रहा है तथा इसमें आम जनमानस का सहयोग भी जरूरी है।

Spread the love