अमृतसर, 8 अक्टूबर 2021
भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के 744 जिलों में स्वच्छ भारत अभियान (1 अक्टूबर 2021से 31 अक्टूबर 2021) चलाया जा रहा है
और पढ़ो :-सत्ताधारी चेहरे बदलने पर भी नहीं रूका किसान-मजदूरों के दुर्भागयपुर्ण खुदकुशी मामलों का सिलसिला: कुलतार सिंह संधवां
इस कार्यक्रम को नेहरु युवा केंद्र अमृतसर ने जिला अमृतसर के 200 गाँवो में इस अभियान को चलाने एवं कम से कम 11000 किलो प्लास्टिक इकठ्ठा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था
कार्यक्रम के बारे में जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया ने बातचीत में बताया की आज दिनांक 08/10/2021 तक जिला अमृतसर के लगभग 50 गाँवो में चलाया गया है एवं इस अभियान के माध्यम से लगभग 1500 किलो प्लास्टिक एवं अन्य प्रकार का कचरा इकठ्ठा किया
कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओ को इस अभियान में योगदान देने एवं अपने आस पास के क्षेत्र को साफ करने एवं वहां से प्लास्टिक इकट्टा करने का संकल्प दिलवाया
अभी तक जिला अमृतसर के विभिन्न गाँवो में करवाई गयी स्वच्छ भारत अभियान की गतिविधियों में भिल्लोवल पक्का, टंगरा, मुच्छल, टाहली साहिब,निब्बर विंड, बोठंगढ़, कलर बाला पाई , मकबूलपूरा,तरसिका, वेरका, गुरवाली, सुपारीविंड,डिंग नंगल, इब्बन खुर्द, रामदास, कोट गुरबक्श, निज्जर, मचिवाल, इब्बन कलां,दशमेश नगर, हरसा छीना , कालेके, फेरुमान, हॉस्पिटल वेरका , घोनेवाल, भोर्ची राजपुताना, दादुपुर, जंडे, रय्या बी. डी पी ओ कार्यालय, वजीर भुल्लर, भोर्ची ब्राहमण एवं मध् इत्यादि मुख्य स्थान रहे