मीरपुर 05 जून, 2021: सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते मसियाणा-कुढार सडक़ पर यातायात दस दिन के लिए बंद रहेगा।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि मसियाणा-कुढार सडक़ के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए उक्त सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 7 जून से 17 जून तक बंद रखी जाएगी। जिलाधीश ने क्षेत्र के वाहन चालकों से इस अवधि के दौरान अन्य वैकल्पिक रूटों से आवाजाही करने की अपील की है।