हमीरपुर 16 जुलाई 2021 विद्युत उपमंडल नंबर-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने सूचित किया है कि एच. टी. लाईन का रख रखाव करने का कार्य हेतु 400 के.वी.ए सवस्टेशन पूल्ड कालौनी, 400 के.वी.ए. सव जेल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों,वार्ड न0 7,वार्ड न0 2 गांधी चौक तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में बिजली 18 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बन्द रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।