18 प्लस वर्ग में 2621 लाभार्थियों ने ली कोविड वैक्सीन की पहली डोज

ऊना 18 जून 2021   18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए 26 स्थानों पर आज जिला ऊना में हुए टीकाकरण सत्र में कुल 2621 लाभार्थियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना में 97 तथा टाउन हॉल में 93 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। इसके अतिरिक्त  बसदेहड़ा ब्लॉक में 637 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई।
डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि गगरेट ब्लॉक में 498, हरोली ब्लॉक में 492, अंब ब्लॉक में 504 तथा थाना कलां ब्लॉक में 300 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई। उन्होंने कहा कि 19 जून को भी 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएगा।
Spread the love