शिमला, 19 जून 2021
माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही अमित कुमार नेगी ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट कर एवरेस्ट अभियान के अनुभव उनसे सांझा किए।
मुख्यमंत्री ने अमित कुमार नेगी की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि प्रदेश के युवा इस प्रकार की कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए निडर होकर आगे बढ़ रहे हैं और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
अमित कुमार नेगी राज्य के जिला किन्नौर से सम्बन्ध रखते हैं और मई, 2021 में उन्होंने आईएमएफ माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की है। इससे पूर्व, उन्होंने एनसीसी से 30 मई से 6 जुलाई, 2012 के दौरान दियो-टिब्बा प्री-एवरेस्ट एक्सपीडिशन भी किया है। उन्हांेने माउंट त्रिशूल पर चढ़ाई करने के अलावा इस वर्ष 7 से 26 जनवरी के बीच एलपाइन क्लाइम्बिंग कैंप में भी भाग लिया।
सचिव युवा सेवाएं एवं खेल एस.एस. गुलेरिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।